अदरक की सब्जी बनाने की विधि - Adrak Ki Sabji Recipe In Hindi

आपने अदरक का इस्तेमाल चाय बनाने या फिर सब्जी का स्वाद बढ़ाने के लिए ही किया होगा. अब बनाइए अदरक की सब्जी. चौंकिए मत, जानें बनाने का तरीका...
आवश्यक सामग्री
  • 100 ग्राम अदरक, छोटे और लंबे टुकड़ों में कटा हुआ
  • 5-6 लहसुन की कलियां छिली हुईं, क्रश किए हुए
  • 1 छोटा प्याज
  • 1 छोटा टमाटर 
  • 1 बड़ा चम्मच दूध
  • 1 बड़ा चम्मच घी
  • 1/2 छोटा चम्मच लालमिर्च पाउडर
  • 1/2 छोटा चम्मच हलदी
  • 1/2 छोटा चम्मच सौंफ 
  • 1/2 छोटा चम्मच जीरा
  • 1/2 छोटा चम्मच अजवाइन
  • 1 बड़ा चम्मच धनियापत्ती, बारीक कटी हुई
  • अदरक के लच्छे गार्निशिंग के लिए
  • नमक स्वादानुसार
विधि
- टमाटर और प्याज को बारीक काट लें.
- कड़ाही में घी गरम करने के लिए मीडियम आंच में रखें. जब घी अच्छी तरह गरम हो जाए तो जीरा और सौंफ डालकर फ्राई कर लें.
- फिर इसमें अदरक और लहसुन डाल कर 2 मिनट फ्राई करें.
- अब इस मिश्रण में टमाटर व प्याज डालें और अच्छी तरह फ्राई करें.
- फिर नमक, लालमिर्च और हल्दी डालें. थोड़ा पानी डालकर तब तक पकाएं जब तक प्याज अच्छी तरह पक न जाए.
- इस मिश्रण में दूध डालें और उबालें.
- पकने के बाद धनियापत्ती और अदरक के लच्छों से गार्निश कर नॉन या रोटी के साथ गर्मागर्म सर्व करें.


                              XXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXX
                              फेसबुक पर हमारा पेज लाइक कीजिये : व्यंजन बनाना सीखें

एक टिप्पणी भेजें