कुट्टू की खिचड़ी बनाने की विधि - Kuttu Ki Khichdi Recipe In Hindi

सामग्री
  • 1 कप कुट्टू (buckwheat) 
  • 2 आलू (छोटे टुकडो में कटे हुए) 
  • 2 टमाटर (बारीक कटे हुए) 
  • 1 कप मिलीजुली सब्जियां (गाजर, लौकी) 
  • 2 बड़े चम्मच मूंगफली के दाने (भुने हुए) 
  • 1-2 हरी मिर्च बारीक कटी हुई 
  • 1 छोटा चम्मच अदरक कद्दूकस करी हुई 
  • 1 बड़ा चम्मच तेल या घी 
  • स्वादानुसार नमक (सेंधा नमक) 
  • 2 कप पानी 
  • 1 बड़ा चम्मच नीबू का रस 
  • 1 बड़ा चम्मच हरी धनिया (बारीक करी हुई)
विधि
कुट्टू को साफ़ करके पानी में आधे घंटे के लिए भिगो के रख| 
एक कूकर में तेल डाल के गर्म करे हरी मिर्च और अदरक डाल के कुछ सेकंड तक भुने, कटे हुए आलू और सब्जियां डाल के फ्राई करे| 
टमाटर डाल के गलने तक पकाए फिर भीगा हुआ कुट्टू डाल के 1-2 मिनट तक भूने| 
पानी और नमक डाल के कुकर का ढक्कन बंद कर दे| 
एक सीटी आने के बाद धीमी आंच पर 3-4 मिनट तक पकाए| 
गैस बंद करके कुकर को ठंडा होने दे कुकर खोल के हरी धनिया मिला दे| 
ऊपर से नीबू का रस और भुनी हुई मूंगफली डाल के तुरंत ही परोसे|

एक टिप्पणी भेजें