बचे हुए दही बड़ों से पराठा बनाने की विधि -

दही-बड़ा सभी को बहुत पसंद होता है और घर पर भी अक्सर बनाया जाता है. पर अगर कभी ऐसा हो कि दही कम पड़ जाए और भीगे बड़े बच जाएं तो इन्हें फेंके नहीं. इनसे लजीज पराठे बना लें. 
आवश्यक सामग्री
  • 5 बड़े पानी में भिगोए हुए 
  • 4 बड़ा कप आटा 
  • 1 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • आधा छोटा चम्मच बारीक कटी हरी मिर्च 
  • 1 छोटा चम्मच गरम मसाला
  • 1 बड़ा चम्मच बारीक कटी हुई धनिया पत्ती 
  • नमक स्वादानुसार 
  • पानी जरूरत के अनुसार
  • तेल सेंकने के लिए 
  • 1 छोटा चम्मच चाट मसाला
विधि
- दही-बड़ा पराठा बनाने के लिए सबसे पहले भीगे हुए बड़ो को हाथों से अच्छी तरह से मैश कर लें.

- लाल मिर्च पाउडर, हरी मिर्च, गरम मसाला, धनिया पत्ती, चाट मसाला और नमक बड़े में मिलाएं.

- अब तैयार मिश्रण में आटा और पानी डालकर इसे गूंद लें.

- गूंदे हुए आटे की लोइयां तोड़ लें और इनसे पराठा बेल लें.

- धीमी आंच में तवा गर्म करने के लिए रखें.

- तवा के गर्म होते ही इसपर थोड़ा तेल डालें और इस पर पराठा रख दें.

- जब पराठा एक साइड से सिक जाए तो इसे पलटें और तेल लगाकर दूसरे साइड से भी सेंक लें.

- इस तरह बाकी के सभी पराठे सेंक लें.

- दही-बड़ा पराठा तैयार है. इसे दही, अचार या अपनी पसंदीदा चटनी के साथ सर्व करें.



                            XXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXX
                            फेसबुक पर हमारा पेज लाइक कीजिये : व्यंजन बनाना सीखें

एक टिप्पणी भेजें