बासी रोटियों का मजेदार पिज्जा बनाने की विधि


शाम के नाश्ते में कुछ चेंज चाहती हैं, तो मनपसंद चपाती पिज्जा तैयार करें। ये देखने  और खाने में जितना स्वादिष्ट हैं, बनाने में उतने ही आसान हैं। आज हम आपके लिए पेश है बेस्ट आइडिया...
सामग्री
  • 2 बासी रोटियां
  • 2 बडे चम्चम चीज कसी हुई
  • 2 बडे चम्मच प्याज बारीक कटा हुआ
  • 2 हरी मिर्च बारीक कटी
  • 2 बडे चम्मच टमाटर कटे हुए
  • 2 बडे चम्मच उबले कॉर्न
  • 1 छोटा चम्मच हरी धानिया बारीक कटा
  • 1 बडा चम्मच टोमैटो सॉस
  • 1 छोटा चम्मच तेल
  • स्वादानुसार नमक और कुटी लाल मिर्च।
बनाने की विधि-: 
अवन का प्री हीट करें। बासी रोटी पर सॉस लगाएं, आधी कसी चीज बुरकें। पैन में तेल गरम करें। इसमें प्याज, उबले कॉर्न, हरी मिर्च, टमाटर और नमक डालकर हल्के फ्राई करके निकाल लें। चीज लगी रोटी पर इस मिश्रण को डालें। ऊपर से फिर से चीज कसें। कुटी लाल मिर्च और हरी धनिया बुरकें। इस पर दूसरी रोटी की एक साइड में बाकी सॉस लगा कर रखें। बेकिंग ट्रे पर हल्की चिकनाई लगाकर तैयार रोटी रखें। इसे 5-7 मिनट तक मीडियम हीट पर बेक करें। पिज्जा को काट कर गरम सर्व करें।

                        XXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXX
                        फेसबुक पर हमारा पेज लाइक कीजिये : व्यंजन बनाना सीखें

एक टिप्पणी भेजें