गुजराती कचौड़ी बनाने की विधि - Gujarati Kachori Recipe In Hindi

नमस्ते दोस्तों,

आज RecipeSeekho.com पर आप सीखेंगे " गुजराती कचौड़ी बनाने की विधि - Gujarati Kachori Recipe In Hindi "

तुअर दाल से बनी गुजराती कचौड़ी खाने में कुछ अलग और बड़ी जायकेदार होती हैं. इन्हें बनाने में ज्यादा झंझट नहीं होता. जानें रेसिपी..
आवश्यक सामग्री
आटा गूंदने के लिए:
  • एक कप मैदा
  • एक चम्मच घी
  • स्वादानुसार पानी
  • आवश्यकतानुसार पानी
  • तेल
भरावन के लिए:
  • 2 कप तुअर (अरहर) की दाल
  • एक चम्मच हरी मिर्च और अदरक का पेस्ट
  • आधा छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
  • एक छोटा चम्मच गरम मसाला
  • एच नींबू का रस
  • एक चुटकी जीरा
  • एक चुटकी हींग
  • आधी बड़ी चम्मच धनिया पत्तियां, बारीक कटी
  • स्वादानुसार नमक
  • एक चम्मच तेल
विधि
आटा गूंदने के लिए:

- बर्तन में मैदा छान लें. फिर इसमें नमक, घी डालकर दोनों हाथों से मसलकर अच्छी तरह मिलाएं.

- इसके बाद मैदे में थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर गूंद लें.

- मैदे में 4 से 5 बूंद तेल डालकर इसे अच्छी तरह गूंद लें और कुछ देर के लिए अलग रख दें.

भरावन तैयार करने के लिए:

- सबसे तुअर दाल को ग्राइंडर में डालकर दरदरा पीस लें.

- अब पैन में तेल डालकर गर्म करें.

- जब तेल गर्म हो जाए तो आंच धीमी करके इसमें जीरा डालें.

- जैसे ही जारी तड़कने लगे तो इसमें हींग और हल्दी डालें.

- फिर पैन में दाल, नमक, हरी मिर्च और अदरक का पेस्ट डालकर मिलाएं.

- पैन को ढक दें और दाल को धीमी आंच पर पकाएं.

- जब दाल नर्म हो जाए तो ढक्कन हटाकर इसमें गरम मसाला और नींबू का रस डालकर मिक्स करें.

- इसके बाद दाल में धनिया पत्तियां डालकर इसे 2 मिनट तक और पकाएं. फिर गैस बंद कर दें.

कचौड़ी बनाने के लिए:

- अब मैदे से छोटी-छोटी गोल लोई बनाएं.

- फिर एक लोई लें इसकी पूरी बेल लें.

- इसके बाद पूरी के बीच में करीब एक चम्मच भरावन रखें.

- अब चारों तरफ से पूरी को पलटकर इसमें भरावन अच्छी तरह बंद करके फिर गोल लोई बनाएं.

- फिर लोई को हाथों के बीच में दबाकर चपटा कर लें.

- कड़ाही में तेल डालकर गैस पर गर्म करने रखें.

- अब गर्म तेल में कचौड़ी डालकर हल्की ब्राउन होने तक मध्यम आंच पर फ्राई करें.

- प्लेट में किचन पेपर लगाएं अब कचौड़ी तेल से निकालकर इसमें रखें.

- इसी तरह सभी कचौड़ी बनाएं और हरी या मीठी चटनी के साथ गर्मागर्म सर्व करें.

                             XXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXX
                             फेसबुक पर हमारा पेज लाइक कीजिये : व्यंजन बनाना सीखें

एक टिप्पणी भेजें