चावल के आटे और बेसन से बनाएं ये आसान स्‍नैक्‍स कोड़बेले - Kodubale Recipe In Hindi


कर्नाटक में कोड़बेले को स्‍नैक्‍स के तौर पर खाया जाता है। इसे चावल के आटे और बेसन से बनाया जाता है। आएं बनाते हैं कोड़बेले।
आवश्‍यक सामग्री
  • चावल का आटा- 1½ कप
  • भुना बेसन- 1/3 कप
  • सूजी- ½ कप
  • लाल मिर्च पाउडर- 1 टीस्‍पून
  • एक चुटकी हींग
  • करी पत्‍ता- 2-3
  • नमक स्‍वादानुसार
  • मक्‍खन- 1 टेबलस्‍पून
विधि
-इसे बनाने के लिए सबसे पहले एक बॉउल में चावल का आटा, भुना बेसन, सूजी, लाल मिर्च पाउडर, हींग, करी पत्‍ता, नमक डालकर मिला लें।

-इस मिश्रण में मक्‍खन डालकर मिलाएं। इसमें थोड़ा-थोड़ा कर पानी मिलाएं और आटा गूंथ लें। आटे को ढककर आधे घंटे के लिए एक ओर रख दें।

-आधे घंटे बाद आटे की बॉल्‍स बना लें। इसे लंबा आकार दें और रिंग बनाएं। ऐसा करने के बाद इसे फ्राई कर लें। फ्राई होने के बाद इसे अपनी पसंदीदा डिप के साथ सर्व करें।

खाएं, खिलाएं, खुश रहें।
                            XXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXX
                            फेसबुक पर हमारा पेज लाइक कीजिये : व्यंजन बनाना सीखें

एक टिप्पणी भेजें