नमस्ते दोस्तों,
आज RecipeSeekho.com पर आप सीखेंगे " टमाटर की कढ़ी बनाने की विधि - Tomato Kadhi Recipe In Hindi"
सामग्री
XXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXX
फेसबुक पर हमारा पेज लाइक कीजिये : व्यंजन बनाना सीखें
आज RecipeSeekho.com पर आप सीखेंगे " टमाटर की कढ़ी बनाने की विधि - Tomato Kadhi Recipe In Hindi"
- टमाटर ४ स्वास्थ्यवर्द्धक
- ऑइल २ बड़े चम्मच
- राई १/२(आधा) छोटा चम्मच
- हींग १ चुटकी
- जीरा १/२(आधा) छोटा चम्मच
- मेथीदाना १/४(एक चौथ छोटा चम्मच
- कड़ी पत्ते १५-२०
- अदरक १ इंच टुकड़ा
- लहसुन लौंग ३
- हरी मिर्च ,चीरा हुआ२-३
- हल्दी का पावडर १/४(एक चौथ छोटा चम्मच
- नमक स्वादानुसार
- बेसन २ बड़े चम्मच
- ताज़ा हरा धनिया ,कटा हुआ१ बड़ा चम्मच
- 2 टमाटर को मोटा काटकर ब्लेन्डर जार में डालें। बाकी 2 टमाटर बारीक काट लें।एक गहरे नॉन स्टिक पैन में 2 बड़े चम्मच तेल गरम कर लें, उसमें राई, हींग, जीरा, मेथी दाना डालकर भूने।
- फिर कढ़ी पत्ते और बारीक कटे टमाटर डालकर मिला लें।
- अदरकऔर लहसुन को मोटा काटकर ब्लेन्डर जार में डालें और प्यूरी बना लें। इस प्यूरी को पैन में डालें, हरी मिर्च, हल्दी पावडरऔर नमक डालकर मिला लें।
- बेसन को ¼ कप पानी में अच्छी तरह मिला लें और पैन में डालें और मिला लें। फिर ढक कर गाढ़ा होने तक पका लें।
- फिर हरा धनिया डालें, पैन को ढक दें और धीमी आँच पर 10 मिनिट तक पकाएँ। पके हुए चावल के साथ गरमागरम परोसें|
XXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXX
फेसबुक पर हमारा पेज लाइक कीजिये : व्यंजन बनाना सीखें