बेबी पोटैटो ग्रेवी बनाने की विधि - Baby Potato Gravy Recipe In Hindi


आलू की सब्जी सबको बहुत पसंद आती है. तो चलिए आज बनाते हैं बेबी पोटैटो की रसेदार मसालेदार सब्जी. जानें इसे बनाने की विधि.
आवश्यक सामग्री
  • 1 किलो बेबी पोटैटो (उबले हुए) 
  • 2 प्याज 
  • 7-8 लहसुन की कलियां 
  • 1 छोटा टुकड़ा अदरक 
  • 2-3 हरी मिर्च 
  • 1 टमाटर 
  • 1 छोटा चम्मच साबुत जीरा 
  • 1 तेजपत्ता 
  • 1 छोटा चम्मच हल्दी 
  • 1 छोटा चम्मच जीरा पाउडर 
  • 1 बड़ा चम्मच गरम मसाला 
  • तेल जरूरत के अनुसार 
  • नमक स्वादानुसार 
  • 2 हरी मिर्च (लंबी कटी हुई) 
  • धनियापत्ती बारीक कटी हुई 
विधि
- बेबी पोटैटो ग्रेवी बनाने के लिए सबसे पहले प्याज, लहसुन, अदरक और हरी मिर्च को मिक्सी में पीसकर इसका पेस्ट तैयार कर लें.

- टमाटर का भी अलग से पेस्ट बना लें.

- अब मीडियम आंच में एक कड़ाही में तेल गर्म करने के लिए रखें.

- तेल के गर्म होते ही तेजपत्ता, जीरा डालें. जैसे ही जीरा चटकने लगे प्याज-लहसुन का पेस्ट डालकर कड़छी से चलाते हुए अच्छे से भूनें.

- प्याज-लहसुन के पेस्ट के भुनते ही टमाटर का पेस्ट डालकर भी भून लें.

- एक छोटी कटोरी में हल्दी, जीरा पाउडर का घोल तैयार कर पेस्ट में मिलाएं.

- मसाला जैसे ही भुनकर तैयार हो जाए, उबले साबुत आलू डालकर इसे मसाले के साथ अच्छी तरह से मिक्स कर लें.

- पानी डालकर 5 से 7 मिनट तक ढककर पकाएं.

- तय समय के बाद गरम मसाला डालकर मिक्स करें और तुरंत आंच बंद कर दें.

- बेबी पोटैटो ग्रेवी तैयार है. लंबी कटी हुई हरी मिर्च और धनियापत्ती से गार्निश कर चावल के साथ सर्व करें.
                             XXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXX
                             फेसबुक पर हमारा पेज लाइक कीजिये : व्यंजन बनाना सीखें

एक टिप्पणी भेजें