खीर से जलने की गंध आए तो...अपनाएं ये टिप्स


खीर हर घर की पसंद होती है, अगर कभी ऐसा हो कि खीर बस तैयार होने ही वाली है और अचानक से जलने की गंध आने लगे तो उदास न हो. अपनाएं ये टिप्स...
टिप्‍स
- खीर से जलने की गंध आते ही तुरंत आंच बंद कर दें और खीर को एक अलग बर्तन में निकालकर रख लें.

- इलायची पाउडर डालने से भी जलने की गंध बहुत हद तक दब जाएगी.

- केवड़ा जल की महक बहुत तेज होती है. यह खीर से आने वाली जलने की गंध को फौरन दूर कर देता है.

- जली खीर को आप दूसरे बर्तन में डाल लें और इसमें 1 या 2 पान के पत्ते डालकर एक उबाल लगा लें.

                          XXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXX
                          फेसबुक पर हमारा पेज लाइक कीजिये : व्यंजन बनाना सीखें

एक टिप्पणी भेजें