कोल्ड कॉफ़ी बनाने की विधि - Cold Coffee Recipe In Hindi

नमस्ते दोस्तों,

आज RecipeSeekho.com पर आप सीखेंगे " कोल्ड कॉफ़ी बनाने की विधि - Cold Coffee Recipe In Hindi "

सामग्री
  • 4 चम्मच कॉफी पाउडर
  • एक बड़ा चम्मच कोको पाउडर (चाहें तो)
  • स्वादानुसार चीनी
  • एक कप गर्म पानी
  • 3 कप ठंडा दूध
  • कुछ बर्फ के टुकड़े
विधि

सबसे पहले गैस पर एक बर्तन में पानी, कॉफी पाउडर और कोको पाउडर डालकर 2 मिनट तक उबाल लें|

फिर इसमें चीनी मिलाकर एक मिनट और उबालें या बस चीनी घुलने तक उबालें. फिर गैस बंद कर दें|

अब एक एयर टाइट बॉटल में कॉफी वाला मिक्सचर डालें और बॉटल का ढक्कन लगाकर मिक्सचर को अच्छी तरह 2 से 3 मिनट तक शेक करें |

अब मिक्सर जार में ठंडा दूध डालकर उसमें कॉफी मिक्सचर मिलाकर, मिक्सी में 3 से 4 बार चलाकर फेंट लें|
इसके बाद ग्लास में कोल्ड कॉफी सर्व करें |

                                XXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXX
                                फेसबुक पर हमारा पेज लाइक कीजिये : व्यंजन बनाना सीखें

एक टिप्पणी भेजें