रबड़ी खीर बनाने की विधि

ठंडी रबड़ी तो आपको जरूर भाती होगी. वहीं, अगर इसकी खीर बन जाए तो क्या कहने. जानें कैसे बनाई जाए स्वादिष्ट रबड़ी खीर...
आवश्यक सामग्री
  • 200 ग्राम रबड़ी
  • 1/2 कप चावल 
  • आधा कप चीनी (जरूरत के हिसाब से)
  • 1 छोटी चम्मच इलायची पाउडर
  • 1 छोटा चम्मच किशमिश 
  • 9-10 बादाम (बारीक टुकड़ों में कटे हुए)
  • 9-10 काजू (बारीक टुकड़ों में कटे हुए)
  • 1 लीटर दूध 
  • पानी जरूरत के हिसाब से
  • एक बड़ा चम्मच पिस्ता की कतरन
विधि
- सबसे पहले चावल को अच्छे से धोकर आधे घंटे के लिए भिगो दें.

- अब चावल का पानी निकालकर चावल को दरदरा पीस लें.

- हल्की आंच पर कड़ाही गर्म करें.

- जब कड़ाही गर्म हो जाए तो उसमें दूध डालकर उबालें.

-  दूध में उबाल आ जाए तो इसमें भीगे हुए चावल डाल दीजिए और कड़छी से चलाएं.

- अब इसमें बारीक कटे काजू, पिस्ता और बादाम डाल लें.

- जब चावल और ड्राईफ्रूट्स मुलायम और खीर गाढ़ी हो जाए तो कड़ाही को गैस से नीचे उतार दें.

- अब चीनी और इलाइची डालकर मिला दें. (चीनी की मात्रा कम ही रखें क्योंकि रबड़ी में पहले से ही चीनी मिली होती है.)

- जब खीर ठंडी हो जाए तो उसमें रबड़ी डालकर मिला दीजिए.

- स्वादिष्ट रबड़ी खीर तैयार है.
नोट-
- आप चाहें तो ड्राईफ्रूट्स को थोड़े से घी में तल लें.

                            XXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXX
                            फेसबुक पर हमारा पेज लाइक कीजिये : व्यंजन बनाना सीखें

एक टिप्पणी भेजें