घर पर लाजबाब समोसा बनाने का तरीका


समोसा खाना किसको पसंद नही और जब सुबह के नाश्ते में चाय और समोसा मिल जाये तो मजा कुछ और ही हैं । बाजार से बने हुए समोसे बहुत खाये होंगे लेकिन आप घर पर स्वादिस्ट और मजेदार समोसे बना सकते हैं ।
आईये जानते है घर पर स्वादिष्ट और मजेदार समोसे बनाने की विधि
सामग्री एक भाग-
  • मैदा दो सौ ग्राम
  • अजवाइन आधा चमच्च 
  • घी तीस ग्राम 
  • स्वादनुसार नमक
सामग्री दूसरा भाग -
  • उबले आलू तीन सौ ग्राम
  • उबली हरी मटर सौ ग्राम
  • कटी अदरक एक चमच्च
  • थोड़ा - थोड़ा हरि मिर्च , धनिया , कटा हुआ 
  • जीरा एक चम्मच
  • पाव तेल तलने के लिए 
  • अमचूर एक छोटा चम्मच 
  • एक बड़ा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • नमक स्वादनुसार
विधि -
सबसे पहले भाग एक वाली सभी सामग्री को पानी की सहायता से आटे की तरह गूंथ लें और बीस मिनट के लिए कपड़े से ढककर रख दे ।
उसके बाद दूसरे भाग वाली सभी सामग्री का मसाला बना ले । इसके लिए एक कड़ाही में तेल गरम करके उसमें जीरा डाले । उसके बाद आलू को को सभी मसालो के साथ उसमे सूखा भून लें ।
अब गुथे हुए आटे से छोटी - छोटी लोइया बनाकर उसमें मसाला भरकर उसे तेल में तले । एक - एक करके तेल में तलते जाए । आपके समोसे अब खाने के लिए तैयार हैं ।
                          XXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXX
                          फेसबुक पर हमारा पेज लाइक कीजिये : व्यंजन बनाना सीखें

एक टिप्पणी भेजें