घर पर ही बनाएं प्रोटीन पाउडर

आजकल हर किसी पर सिक्स पैक एब्स बनाने की धुन सवार है. सिक्स पैक बनाने और फिट रहने के लिए संतुलित खान-पान के साथ-साथ जिम और प्रोटीन पाउडर लेना भी बेहद जरूरी माना जाता है पर इसकी महंगाई लोगों को काफी खलती है. जानें इसे बनाने का सबसे आसान तरीका...
आवश्यक सामग्री
  • 100 ग्राम बादाम
  • 100 ग्राम सोयाबीन
  • 100 ग्राम मूंगफली
  • 100 ग्राम मिल्क पाउडर
विधि
– सभी चीजों को ब्लेंडर में डालकर एक साथ पीस लें.

– याद रहे कि सभी सामग्री बराबर मात्रा में ही लें.

– बस रेडी हो गया घर पर बनाया हुआ प्रोटीन पाउडर.

नोट:
– आप चाहें तो मिल्क पाउडर की जगह चॉकलेट पाउडर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

इसे खाने का सही तरीका:

– सुबह और शाम दिन में दो बार एक गिलास दूध के साथ इसे पिएं, मिलेगा बेहतरीन फायदा.

– जिम जाने वाले इस पाउडर को 5 से 6 चम्मच लें.

– बच्चे जो जिम नहीं जाते हैं वो भी दूध के साथ इस पाउडर को सिर्फ 3 से 4 ही चम्मच ले सकते हैं.

– बुजुर्ग भी इस पाउडर को दिन में 4 से 5 चम्मच लेंगे तो उनकी हड्डियों को कैल्शियम मिलेगा.

– गर्भवती महिलाएं भी तंदुरुस्त बच्चा पाने के लिए 4 से 5 चम्मच प्रोटीन पाउडर का सेवन कर सकती हैं.
                              XXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXX
                              फेसबुक पर हमारा पेज लाइक कीजिये : व्यंजन बनाना सीखें

एक टिप्पणी भेजें