बादाम मिल्क बनाने की विधि


बादाम भिगोकर खाते ही हैं तो क्यों न इससे एक हेल्दी ड्रिंक ही बना ली जाए. जानें बादाम मिल्क बनाने का तरीका.
आवश्यक सामग्री
  • बारह बादाम 
  • एक लीटर दूध 
  • चुटकीभर केसर 
  • आधा छोटा चम्मच इलायची पाउडर 
  • आधा कप चीनी 
विधि
- बादाम मिल्क बनाने के लिए सबसे पहले एक से दो घंटे के लिए बादाम को गर्म पानी में भिगोकर रख दें और तय समय के बाद छिलकों को उतार दें.

- दूसरी ओर केसर भी 2 चम्मच दूध में भिगोकर रख दें.

- ब्लेंडर में बादाम और आधा कप दूध डालकर पीस लें.

- धीमी आंच में एक पैन में बादाम दूध का पेस्ट डालकर 3 से 4 मिनट तक उबालें.

- बुलबुले आते ही बाकी का पूरा दूध भी डाल दें और धीमी आंच में ही पकाएं.

- 10 मिनट बाद चीनी मिलाएं और दोबारा 5 मिनट तक उबालें.

- तय समय के बाद केसर वाला दूध मिलाते हुए 1 मिनट में आंच बंद कर दें.

- बादाम मिल्क तैयार है. ठंडा या गर्म जैसा मनचाहे सर्व करें.

                          XXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXX
                          फेसबुक पर हमारा पेज लाइक कीजिये : व्यंजन बनाना सीखें

एक टिप्पणी भेजें