कड़ाही में कैसे बनाएं बिस्किट, जानें ये टिप्स


घर पर ओवन नहीं है और बिस्किट बनाना चाहते हैं तो इस तरीके से भी खस्ता बिस्किट बनाई जा सकती है. जानिए कड़ाही में बिस्किट बनाने का आसान और मजेदार तरीका...

टिप्‍स
- कड़ाही में बिस्किट बनाने से पहले चेक लें कि वह भारी तले की है या नहीं.

- जब आपके बिस्किट सिंकने के लिए रेडी हो जाएं तो एक प्लेट में फॉइल पेपर को सही से चिपका लें.

- फिर इसे घी से चिकना कर लें. फिर इस पर बिस्किट रख दें. (बिस्किट को इस प्रकार रखें कि बीच में गैप हो.)

- कड़ाही को पहले से गरम कर लें.
फिर प्लेट को कड़ाही के अंदर रखकर एक बड़ी प्लेट या ढक्कन से ढक दें जिससे पूरी कड़ाही ढक जाए.

- 10 से 15 मिनट बाद बिस्किट को जरूर पलट लें.

                                XXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXX
                                फेसबुक पर हमारा पेज लाइक कीजिये : व्यंजन बनाना सीखें

एक टिप्पणी भेजें