कच्चे केले की लजीज टिकिया बनाने की विधि - Kacche Kele Ki Tikiya Recipe In Hindi


सामग्री : 
  • 5 कच्चे केले,
  • 250 ग्राम उबले आलू,
  • 30 ग्राम कुट्टू का आटा,
  • अदरक, 2-3 हरी मिर्च,
  • लाल मिर्च पावडर एक चम्मच,
  • 2 चम्मच भूना जीरा पावडर,
  • आधा चम्मच अमचूर पावडर,
  • 100 ग्राम पनीर,
  • घी तलने के लिए,
  • सेंधा नमक या नमक स्वादानुसार,
  • हरा धनिया,
  • पाव कटोरी किशमिश।
विधि : 
पहले कच्चे केले को उबालें, छीले और ठंडा होने के लिए रख दें। अब धनिया, हरी मिर्च व अदरक को बारीक काट लें। उबले केले और आलू का मिश्रण तैयार करके अदरक, हरी मिर्च और हरा धनिया मिला लें।
इसमें कुट्टू का आटा, सेंधा नमक, मिर्च और जीरा पावडर मिलाएं और छोटी-छोटी गोलिया बनाकर रख लें।
अब एक दूसरे बर्तन में पनीर को लेकर किशमिश, नमक, अदरक, मिर्च और धनिया मिलाएं। इस मिश्रण को केले के गोले में भरकर टिक्की की तरह हाथ से दबा लें। अब अपनी सुविधानुसार इसे नॉन स्टिक तवे पर या ड्रीप फ्राई कर गरमागरम टिकिया को हरी और मीठी चटनी के साथ पेश करें।
नोट : आप चाहे तो ऊपर से फलाहारी आलू की सेंव भी बुरका सकती हैं।

एक टिप्पणी भेजें