नाराज पत्नी को मनाने के 5 आसान तरीके


अक्सर शादी के बाद पत्नी अपने पति से नाराज हो जाती हैं, इस वजह से उनके जीवन में मधुरता खत्म सी होने लगती है और घर में रोज़ कलहे का माहौल बना रहता है। अपनी नाराज़ पत्नी को मनाने के लिए बहुत से तरीके अपनाते है लेकिन वो आसानी से मानती नहीं है। कुछ आसान तरीको को अपना कर आप अपनी नाराज़ पत्नी को मना सकते है।

यह भी पढ़े - चाहते हैं ढेर सारा पैसा.. तो आज ही कर लें नमक और लौंग का ये आसान सा उपाए


नाराज पत्नी को मनाने के 5 आसान तरीके 

1. फूल - अपनी नाराज़ पत्नी को उसके मंदपसन्दीदा फूल देकर उनकी नाराज़गी को मिनटों में ख़त्म किया जा सकता है।

2. डिनर डेट - किसी डिनर डेट पर या फिर कोई गिफ्ट जिसे वो बहुत पसंद करती है वो सप्राइज़ के तौर नाराजी को दूर कार सकते है।

3. कुकिंग करके - अपनी नाराज़ पत्नी को एक दिन अपने हाथ से बना खाना खिला कर उनकी नाराज़गी को आसानी से दूर किया जा सकता है। या फिर किचन में उनकी मदद करा कर उनका दिल जीत सकते है।

इसे भी पढ़े - जानिए आपके पैर की उंगलियां क्या कहती है आपके स्वभाव के बारे में

4. वक़्त बिताना - यदि आप की पत्नी नाराज़ है तो उस समय प्यार की और वक़्त की . उनके पास बेथ कर कुछ प्यारर की बाते करने से भी मसले को सुलझाया जा सकता है।

5. बातो पर ध्यान - जब भी वह नाराज़ हो तो उनकी नाराज़गी की वझे धयान से सुन्ना चाहिए और अपनी गलती पर तुरंत सॉरी बोल देना चाहिए।

एक टिप्पणी भेजें