1 जनवरी 2018 की सुबह एक लोटा पानी का ये महा उपाय खुल जाएंगे धन के सारे रास्ते


नया साल आने में कुछ ही बचे हैं और सभी लोग नए साल को सेलिब्रट करने की तैयारियों में लगे हुए हैं. अगर आपकी सुबह अच्छी हो तो आपका पूरा दिन अच्छा व्यतित होता है. आज हम आपको बतायेंगे नए साल के पहले दिन सुबह आपको क्या उपाय करना है जिससे आपका दिन शुभ बने. आपको बता दें कि अगर आप एक जनवरी को बैंक में नया खाता खोला जाए या पुराने खाते में धन जमा कराया जाए तो धन में वृद्धि होती है या फिर आप नई बीमा पॉलिसी, म्यूचुअल फंड, सोने आदि में पहले दिन धन लगा सकते हैं.


साल के पहले दिन अगर आप कुछ ख़ास उपाय करते हैं तो आपको धन की कमी नहीं होगी. चलिए आपको बताते हैं आपो साल के पहले दिन क्या उपाय करने हैं जिससे आपके लिए धन के सारे रास्ते खुल जाएं.

यह भी पढ़े - 3 जनवरी को बन रहा हैं जबरदस्त योग, इन 2 राशियों की चमकेगी किस्मत

नए साल के पहले दिन करें ये उपाय 

साल का पहला दिन 1 जनवरी सोमवार को सुबह मंदिर जाएं पंचामृत से शिवलिंग का अभिषेक करें. 1 लोटा जल चढ़ाते समय इस मंत्रों का जाप करें ऊँ महादेवाय नम:, एक लोटा पानी का ये महा उपाय खुल जायेगे धन के सारे रास्ते.

अगर आप साल के पहले दिन किसी जरूरतमंद या गरीब व्यक्ति को सवा पांच किलो गेहूं देंगे तो आपका दिन शुभ होगा.
बैल और गाय माता को घास या रोटी खिलाएं.

आप अपने घर के लॉकर में 12 साबुत बादाम को लाल या पीले कपड़े में बांध कर रख लें. ऐसा करने से धन में कबी कमी नहीं होती. इस दिन न किसी को उधार दें और न किसी से लें.

एक टिप्पणी भेजें