आजकल के खानपान की वजह से बीमारियाँ बढ़ती जा रही हैं. आजकल लोग अपनी लाइफ में इतने बिजी हो जाते हैं कि वो अपने ऊपर ध्यान ही नहीं देते. बिजी लाइफ के चलते लोग कभी-कभी डॉक्टर के पास भी नहीं जाते और घरेलू नुस्खें अपना लेते हैं. आज हम आपको एक ऐसी आयुर्वेदिक वस्तु के बारे में बता रहे हैं जिससे आप कई बीमारियों से छुटकारा पा सकते हैं. ये एक ऐसे उपाय है जो आपकी बहुत सारी बीमारी को दूर कर सकता है.
हम जिस आयुर्वेदिक नुस्खें की बात कर रहे हैं वो है एक छोटी से लौंग. वैसे लौंग को खाने को स्वादिस्ट बनाने के लिए प्रयोग की जाती है. आपको बता दें लौंग में खाने को स्वादिस्ट बनाने के साथ बहुत से और भी फ़ायदे होते हैं. आप सोच भी नहीं सकते एक लौंग कितनी फायदेमंद हो सकती है. आज हम आपको बताएँगे एक लौंग से आप कितनी बीमारियाँ ठीक कर सकते हैं. लौंग खाने से बहुत ही अद्भुत फायदे होते हैं. अगर आप 7 दिन लगातार 1 लौंग खाने से जो होगा उसे देखकर हैरान हो जाएंगे.
यह भी पढ़े - 6 दिनों तक लौंग के करें ये 4 टोटके 7वें दिन लाभ देखकर दंग रह जायेंगे
लौंग के फायदे
सर्दियों के मौसम में खांसी की समस्या आम हो जाती है ऐसे में लौंग मुंह में रखने से खांसी की समस्या ठीक होती हैं.
लौंग को चूसने से मुंह से आ रही स्मेल से छुटकारा मिलता हैं.
अगर आपकी नाक बंद है तो एक कपडे पर लौंग के तेल की कुछ बुँदे डाल कर उसे सूंघने से जुकाम ठीक हो जायेगा.
एसिडिटी के लिए भी फायदेमंद है लौंग, 100 ग्राम पानी में लौंग का पाउडर मिला कर पीने से एसिडिटी की समस्या दूर होती है.
लौंग का तेल लगाने से जोड़ों के दर्द से निजात मिलती हैं.
लौंग के तेल को बताशे में डाल कर खाने से हैजा जैसी खतरनाक बीमारी को ठीक किया जा सकता है.
जब किसी का जी मचलाता ही तो उसे पानी में लौंग का पाउडर मिला कर पीना चाहिए.
आँखों की बीमारी के लिए भी फायदेमंद है लौंग, अगर किसी को रतौंधी रोग तो बकरी के दूध में लौंग मिलकर आँखों के नीचे लगायें.
लौंग और चिरायता दोनों बराबर मात्रा में पानी के साथ पीसकर पीने से बुखार ठीक होता है.