गरी मखाने का पाग बनाने की विधि

आवश्यक सामग्री :

100 ग्राम मखाने

200 ग्राम गरी

500 ग्राम चीनी

100 ग्राम घी

3/4 कप पानी

1/3 कप दूध

बनाने की विधि :

मखाने को दो टुकडो में काट ले या फिर समूचे ही डाल सकते है गरी को पतले पतले लम्बे टुकडो में काट ले. (चिप्स कटर से काट ले)

एक कढाई में गरी डाल के धीमी आंच पर सुनहरा होने तक भूने. गरी को कढाई से निकाल ले.

फिर उसी कढाई में घी डाल के गर्म करे मखाने डाल के सुनहरा होने तक भूने, फिर निकाल ले.

कढाई में पानी और चीनी डाल के गरम करे जब चीनी पूरी तरह से घुल जाये तो दूध डाल दे.

चीनी की गंदगी ऊपर आ जाएगी. किसी कलछुल से गंदगी बाहर निकाल दे.

चीनी को दो तार की चाशनी बनने तक पकाए.

फिर भुने हुए गरी और मखाने डाल के लगातार चलाते हुए सूखने तक पकाए.

जब चाशनी पूरी तरह से सूख जाये तो गैस बंद कर दे.

गरी मखाना पाग तैयार है ठंडा होने के बाद किसी एयर टाइट डिब्बे में बंद करके रख दे.

एक टिप्पणी भेजें