काजू की स्‍वादिष्‍ट चटनी बनाने की विधि - Cashew Chutney Recipe In Hindi


क्‍या आप वही पुरानी चटनी बना कर बोर नहीं हो चुकी हैं? अगर हां, तो अब आप आराम से काजू की स्‍वादिष्‍ट चटनी बना कर घर वालों को एक नया स्‍वाद प्रदान कर सकती हैं। अगर सुबह के समय आपके घर पर डोसा, इडली या पराठा नाश्‍ते में बनाया जाता है, तो आप उसके साथ काजू की चटनी बना सकती हैं। इसका क्रीमी टेस्‍ट काफी यम्‍मी होता है। अब आपको इसे बनाने के लिये काजू चाहिये और कुछ मसाले। कई लोगों को यह चटनी स्‍पाइसी अच्‍छी लगती है तो कई लोगों को मीठी। अगर काजू की चटनी मीठी बनानी हो तो आप इसमें इमली या गुड का प्रयोग कर सकती हैं। आइये जानते हैं काजू की चटनी कैसे बनाई जाती है।
सामग्री-
  •  काजू- 1 कप 
  • सूखी लाल मिर्च- 3 
  • स्‍लाइस छोटे प्‍याज- 6
  •  क्रश किये इमली- 1/2 पीस 
  • नमक- स्‍वादअनुसार 
  • नारियल तेल- 2 चम्‍मच
विधि- 
  1. एक पैन लें, जब वह गरम हो जाए तब उसमें नारियल तेल डाल कर गरम करें। 
  2. फिर उसमें काजू को गोल्‍डन ब्राउन होने तक सेंके। 
  3. अब उसी पैन में सूखी लाल मिर्च डालें और फ्राई करें, आंच धीमी होनी चाहिये। 
  4. लाल मिर्च को जलाने की कोशिश ना करें। 
  5. अब मिक्‍स में इन सभी सामग्रियों (प्‍याज, इमली और नमक) को पीस लें। पेस्‍ट में चाहें तो पानी भी मिला सकते हैं। 
  6. आपकी काजू चटनी खाने के लिये बिल्‍कुल तैयार है।

एक टिप्पणी भेजें