स्वादिष्ट चाय और कॉफी बनाने के लिए शानदार टिप्स


यदि कॉफी बहुत कड़वी बन गई है तो उसमे एक चुटकी नमक डालिए | कॉफी की कड़वाहट कम हो जाएगी |

चाय बनाने के बाद उसमे नींबू या संतरे का छिलका डाल कर बर्तन को कुछ देर ढक कर रखें | इससे चाय का स्वाद बहुत ही ज़ायकेदार हो जाएगा |

थरमास फ़्लास्क में ज़्यादा देर चाय रखने से बासी हो जाती है | इसे हमेशा ताज़ा रखने के लिए दूध उबालिए और चीनी मिला के फ़्लास्क मई रखे | चाय बनाते समय उसमे चाय पत्ती डालिए | इससे आप हमेशा ताज़ी चाय का आनंद ले सकते है |

कॉफी बनाते समय उसमे दालचीनी, लौंग, नींबू के छिलका या चॉक्लेट के टुकड़े डालने से आपको विभिन्न प्रकार के जायके वाली कॉफी का आनंद लें सकते है |

एस्परेसो कॉफी का आनंद लेने के लिए आप कॉफी को दूध चीनी मिलाने के बाद उसे लकड़ी की चम्मच से मथिये | आप देखोगे की कॉफी की सतह पर एस्परेसो की तरह झाग आ गए है |

जब कॉफी उबलने लगे तो उस पर पानी के छींटे मारिए | कुछ देर कॉफी को धक दीजिए | इस क्रिया से कॉफी पाउडर बर्तन की सतह पर बैठ जाता है | कॉफी को छानने की कोई ज़रूरत नही पड़ती |

चाय या कॉफी का स्वाद बढ़ने के लिए उसमे छोटी इलायची के छिलके डालिए |

चाय पत्ती इस्तेमाल करने से पहले इसे १० मिनिट के लिए ओवन मे गरम करे | इससे चाय का स्वाद बढ जाएगा |



                             XXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXX
                             फेसबुक पर हमारा पेज लाइक कीजिये : व्यंजन बनाना सीखें

एक टिप्पणी भेजें