कैसे करें रसोईघर को कीड़ों से मुक्त -


* रसोईघर से कॉकरोचों को दूर भगाने के लिए पाव कटोरी रेड वाइन लेकर उस जगह रख दें, जहां सबसे ज्यादा कॉकरोच पाए जाते हैं। 

* कॉकरोच से मुक्ति के लिए हर आठ दिन में एकाध बार लक्ष्मण रेखा दीवारों पर घूमा दें। 

* अगर रसोईघर में कॉकरोच का अंबार लगा हो तो छः महीने में एक बार पेस्टीसाइड का छिड़काव करें।

* सिंक में रात को बर्तनों को रखने से पहले उनमें बचा हुआ खाना डस्टबिन में डाले दें। इससे रसोईघर में होने वाले कॉकरोंचों-कीड़ों से काफी हद तक छुटकारा मिल जाएगा। 

* रसोईघर के अंदर कॉकरोच वाली जगह पर कुछेक लौंग रख दें। कॉकरोच वहां से गायब हो जाएंगे।

* वॉश बेसिन तथा टब पर से जंग के दाग छुड़ाने के लिए उन पर नमक के साथ तारपीन का तेल मिलाकर लगाएं। 

* शीशे दरवाजे तथा खिड़कियां चमकाने के लिए पुराने अखबारों का प्रयोग करें। शीशों पर पहले थोड़ा-सा पानी छिड़कें फिर अखबार से पोंछ दें।

* घर के गंदे स्विच बोर्ड को साफ करने के लिए एक नर्म कपड़े को थिनर में डालकर उससे बोर्ड को साफ करें। बोर्ड चमक उठेगा।

एक टिप्पणी भेजें