अगर आप मिठाई के शौकीन हैं और मीठे में जलेबियां खाना ज्यादा पसंद करते हैं तो अब इन्हें बनाते वक्त ये टिप्स जरूर अपनाएं...
टिप्स
- जलेबियों के लिए एक तार की चाशनी बनाएं.
- चाशनी के तैयार हो जाने के बाद नींबू के टुकड़े को निकाल दें.
- जलेबियां बनाने के लिए कॉर्न फ्लोर और उड़द दाल पाउडर को पानी के साथ कम से कम 10 से 15 मिनट तक अच्छे से फेंटते रहें.
- तलने के लिए तेल इतना डालें कि जलेबियां पूरी तरह से डूब जाएं और करारी बन पाएं.
- आप पेस्ट को किसी पिचकने वाली बोतल में डालकर या फिर कपड़े में बांधकर जलेबियां तैयार कर सकते हैं.
- जलेबियों के फ्राई होते ही इन्हें तुरंत चाशनी में डालें और 2 से 3 मिनट बाद जरूर निकाल लें.
XXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXX
फेसबुक पर हमारा पेज लाइक कीजिये : व्यंजन बनाना सीखें