रायते का स्वाद बढ़ाने के आसान टिप्स

नमस्ते दोस्तों,

आज RecipeSeekho.com पर आप सीखेंगे "रायते का स्वाद बढ़ाने के आसान टिप्स "

– रायता चाहे किसी भी चीज का हो, भुना जीरा और लाल मिर्च पाउडर डालकर ही इसे परोसें.

– सूखे हुए पुदीना पत्ते का पाउडर बनाकर भी अगर आप रायते में मिला लेंगे तो यह खाने में और भी बेहतर लगेगा.

– रायता सर्व करने से पहले आप इसमें हींग, जीरा और लाल मिर्च का छौंक भी लगा सकते हैं. इसका स्वाद बहुत ही उम्दा हो जाता है.

– करी पत्ते का पाउडर भी रायते के स्वाद में चारचांद लगा देता है.

– लाल मिर्च पाउडर के बजाय आप चिली फ्लेक्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

– आप रायते को बारीक कटी धनिया पत्ती से भी गार्निश कर सकते हैं.
                             XXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXX
                             फेसबुक पर हमारा पेज लाइक कीजिये : व्यंजन बनाना सीखें

एक टिप्पणी भेजें