झटपट बनाए एक स्पेशल पंजाबी डिश चना मसाला - Panjabi Chana Masala Recipe In Hindi

जब भी चटपटी चीज़े खाने का मन करता हो, तो सबसे पहले दिमाग में आता है चना मसाला। चना मसाला एक ऐसी डिश है, जिसे बच्चे हो या बूढ़े हर वर्ग के लोगो की यह सबसे पसंदीदा डिश है।
चना मसाला पंजाबी खाने की एक स्वादिष्ट सब्जी है और भारत भर में लोकप्रिय है। इस मसालेदार सब्जी को टमाटर, प्याज और परम्परागत भारतीय मसालों से तैयार किया जाता है।
अगर आपको यह डिश बनानी नहीं आती तो आप भी फटाफट चना मसाला बनाना सीख लीजिए।
सामग्री:-
  • 1/2 किलो चना, 
  • 200 ग्राम आलू, 
  • 150 ग्राम प्याज़, 
  • 200 ग्राम टमाटर, 
  • थोड़ी सी हरी मिर्च, 
  • थोड़ी सी हल्दी, 
  • थोड़ी सी लाल मिर्च, 
  • अदरक-लहसुन का पेस्ट, 
  • सब्जी मसाला, 
  • थोड़े से खड़े मसाले, 
  • नमक स्वादानुसार।
विधि:-
सबसे पहले 8-10 घंटे चने को भीगाकर रख दीजिए। फिर चने और आलू को साथ में उबालने रख दीजिए| चने और आलू उबालने के बाद, एक कढ़ाई में थोड़ासा तेल डाले, जब तेल गर्म हो जाए, तब उसमे प्याज डाल दीजिए।
जब प्याज गुलाबी हो जाए, तब लहसुन अदरक और थोड़े से खड़े मसाले (तेजपत्ता ,बड़ी इलाइची , जीरा ) पीसकर डाल दीजिए। थोड़ी देर तक मसाले चलाते रहे, फिर चने और आलू और टमाटर डाल दीजिए।
फिर पकने दे थोड़े देर बाद स्वादानुसार नमक दाल दीजिए। जब चने आलू अच्छे से पक जाए, तब उसमे ऊपर से आप चाहे तो नीबू और धनिया से सजा लीजिए और सर्व कर दीजिए।

                            XXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXX
                            फेसबुक पर हमारा पेज लाइक कीजिये : व्यंजन बनाना सीखें

एक टिप्पणी भेजें