अगर आपको मार्केट से मिलने वाले ब्रेड पर भरोसा नहीं है. चाहते हैं कि खुद ही घर ताजी ब्रेड तैयार कर लें. तो यह होममेड ब्रेड बनाने की विधि...
- 2 1/2 कप गुनगुना पानी
- 1 बड़ा चम्मच, ड्राई यीस्ट
- 1 बड़ा चम्मच चीनी
- 6 1/2 कप मैदा
- 2 छोटा चम्मच नमक
- 1/4 कप मक्खन
- चिकनाई के लिए तेल
- एक बाउल में आधा कप पानी में यीस्ट और चीनी डालकर घुलने तक हिलाएं. फिर इसे 5 मिनट के लिए छोड़ दें.
- तय समय बाद इसे चम्मच से चलाएं. आप देखेंगे कि यीस्ट घुल गया है.
- इसके बाद इसमें पूरा पानी, नमक, मक्खन और मैदा डालकर अच्छी तरह मिक्स करें.
- फिर इसमें बाकी बचा मैदा डालकर अच्छी तरह गूंदें. इसे 8-10 मिनट तक लगातार गूंदेंगे तो रिजल्ट अच्छा मिलेगा. आटे की बड़ी लोई बना लें.
- अब बाउल में आधा चम्मच तेल डालकर चिकना कर लें. फिर इसमें मैदे की लोई रखकर पॉलिथिन या फिर कपड़े से ढककर 1 से डेढ़ घंटे के लिए रख दें.
- तय समय बाद आप पाएंगे कि मैदे का साइज डबल हो गया है.
- अब इसे मैदे को बाउल से निकालकर अच्छी तरह पंच मारकर गूंदें ताकि यह मुलायम हो जाए.
- तैयार आटे को 2 हिस्सों में बांट लें.
- 2 ब्रेड पैन लेकर इसमें मक्खन लगाकर चिकना कर लें. फिर दोनों में मैदे की लोइयों को डालकर अच्छे से सेट कर दें.
- दोनों को पॉलिथिन से ढककर 1 घंटे के लिए रख दें. (ध्यान रखें फ्रिज में नहीं रखना है.)
- ओवन को 190 डिग्री सेल्सियस पर प्रीहीट कर लें. इसके बाद दोनों ब्रेड पैन को ओवन में रखकर 30-35 मिनट तक बेक कर लें.
- तय समय बाद ब्रेड पर टूथपिक से गड़ाकर देख लें. अगर यह आसानी से घुस जाता है और निकालते वक्त इसमें कच्चा मैदा नहीं लगता है तो इसका मतलब की ब्रेड अच्छी तरह बेक हो गया है.
- ब्रेड को पैन से निकाल किसी प्लेट पर निकाल लें. इस पर मक्खन लगा दें. इससे ब्रेड मुलायम हो जाएगा.
- ठंडा होने के बाद मनचाहे शेप में ब्रेड काट लें.
XXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXX
फेसबुक पर हमारा पेज लाइक कीजिये : व्यंजन बनाना सीखें