कुंदरू का अचार बनाने की विधि


कुंदरू की सब्जी तो आपने बहुत बार बनाई होगी. अब तैयार करें इसका स्वादिष्ट अचार. हम आपको बताएंगे इसे बनाने का तरीका.
आवश्यक सामग्री
  • 200 ग्राम कुंदरू 
  • 2 बड़ा चम्मच सिरका 
  • 1 कप सरसों का तेल 
  • चुटकीभर हींग 
  • 1 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर 
  • 1 छोटी चम्मच हल्दी पाउडर 
  • 2 छोटी चम्मच पीली सरसों 
  • 1 छोटा चम्मच सौंफ 
  • 1 छोटा चम्मच मेथी दाना 
  • नमक स्वादानुसार 
विधि
- सबसे पहले कुंदरू को अच्छे से धोकर इसके डंठल निकाल दें और लंबाई में चार भाग में काट लें.

- एक बर्तन में कुंदरू को नमक के साथ मिक्स कर 3 से 4 घंटे के लिए धूप में रखें.

- तय समय के बाद कुंदरू को दोबारा अच्छे से मिक्स कर लें और इसका सारा रस छान लें.

- धीमी आंच में एक पैन गर्म करने के लिए रखें.

- पैन के गर्म होते ही मेथी, सौंफ और पीली सरसों डालकर सूखा भूनें और आंच बंद कर एक बर्तन में निकालकर ठंडा होने के लिए रख दें.

- मसालों के ठंडा होने के बाद इन्हें मिक्सर जार में डालकर दरदरा पीसें.

- अब दोबारा मीडियम आंच में एक पैन में तेल गर्म करने के लिए रखें.

- तेल के गर्म होते ही कुंदरू के टुकड़े डालें.

- पिसे मसाले, हींग, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर और नमक डालते हुए सभी सामग्रियों को अच्छी तरह से मिक्स कर आंच बंद कर दें.

- तैयार है कुंदरू का अचार. पराठे या पूरी के साथ खाएं.
                                 XXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXX
                                फेसबुक पर हमारा पेज लाइक कीजिये : व्यंजन बनाना सीखें

एक टिप्पणी भेजें