बिना मशीन के बनाएं बेसन के सेव


चाय के साथ करारे बेसन के सेव खाना चाहते हैं तो जानें इन्हें बनाने का तरीका.
आवश्यक सामग्री
  • दो कप बेसन 
  • लाल मिर्च पाउडर 
  • एक छोटा चम्मच अजवाइन 
  • एक छोटा चम्मच बेकिंग सोडा 
  • चुटकीभर हींग 
  • एक छोटी चम्मच हल्दी 
  • तेल तलने के लिए 
  • नमक स्वादानुसार 
  • पानी गूंदने के लिए 
यह भी पढ़िए सोन पापडी़ बनाने की विधि

विधि
- एक बर्तन में सभी समग्रियों को एक चम्मच तेल के साथ अच्छे से मिक्स कर आटा गूंद लें.

- धीमी आंच में एक पैन में तेल गर्म करने के लिए रखें.

- सेव बनाने के लिए हम कद्दूकस का इस्तेमाल करेंगे.

- तेल के गर्म होते ही आटे की बड़ी-बड़ी लोइयां तोड़कर कद्दूकस पर घिसते हुए पैन में डालें.

- सुनहरा होने तक कड़छी से चलाते हुए भून लें.

- तैयार हैं बेसन के सेव. आप इसे 15 से 20 दिन तक स्टोर कर भी रख सकते हैं.

                           XXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXX
                            फेसबुक पर हमारा पेज लाइक कीजिये : व्यंजन बनाना सीखें

एक टिप्पणी भेजें