प्याज वाली अरबी बनाने की विधि


अरबी की सब्जी को एक ही तरह से बनाकर बोर हो गए हैं तो अब जानें प्याज वाली अरबी बनाने का आसान तरीका.
आवश्यक सामग्री
  • आधी किलो अरबी (उबली हुई) 
  • दो प्याज बारीक कटा हुआ 
  • एक टमाटर बारीक कटा हुआ 
  • दो हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  • पांच से छह करी पत्ता 
  • एक छोटी चम्मच राई 
  • एक छोटी चम्मच अजवाइन 
  • नमक स्वादानुसार 
  • एक छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर 
  • एक छोटा चम्मच गरम मसाला (चाहें तो) 
  • तेल फ्राई करने के लिए 

इसे भी पढ़िये - इसे पढ़ने के बाद आप कभी नहीं फेकेंगे उबली हुई चायपत्ती, जरूर पढ़े !

विधि
- सबसे पहले उबली हुई अरबी को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें.

- मीडियम आंच में एक पैन में तेल गरम करने के लिए रखें.

- तेल के गरम होते ही राई और अजवाइन डालकर भूनें.

- राई के चटकते ही प्याज, करी पत्ता और हरी मिर्च डालकर भूनें.

- प्याज भूनने के बाद टमाटर डालें और कड़छी से चलाते हुए अच्छे से भून लें.

- टमाटर का पानी सूख जाने के बाद अरबी के टुकड़ों को पैन में डालकर टमाटर-प्याज के साथ अच्छे से मिक्स कर लें.

- नमक, लाल मिर्च पाउडर और गरम मसाला मिलाएं.

- तैयार है प्याज वाली अरबी. पराठा या पूरी के साथ गर्मागर्म सर्व करें.

नोट:
- वैसे तो टमाटर से हल्का खट्टापन आ ही जाएगा पर ज्यादा खट्टेपन के लिए आप अमचूर पाउडर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
                                 XXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXX
                                 फेसबुक पर हमारा पेज लाइक कीजिये : व्यंजन बनाना सीखें

एक टिप्पणी भेजें