चाय बनाने के बाद बची हुई चाय पत्ती को भूल कर भी नहीं फेंकेगे आप, बस जानें ये अजब-गजब फायदें..


चाय आज सारा देश इसका आदी है कुछ भी कही जाए कोई आये दोस्तों के साथ बैठे हर जगह चाय की प्याली की चुस्की एक अलग ही मजा देती है,असल में चाय देश के लगबग ९९% लोगो की आदत बन गयी है हर जगह हर घर में आपको चाय के शौक़ीन मिल जायेगे आज भी हम हमारे इस लेख में आपको चाय की कुछ और खूबियों के बारे में बतायेगे

जैसा की सब जानते है की चाय बनाने के लिए चाय की पट्टी का उपयोग होता है और चाय बनाने के बाद लोग उस चाय की पट्टी को फेंक देते है तो दोस्तों अब से आप उसे फेंकना बंद कर देंगे क्योकि वो चाय की उपयोग की हुयी चाय भी आपके बड़े काम आएगी
चौंक गए न ,पर हम आपको बतायेगे की कैसे आप चाय बनाने के बाद बची हुयी चाय पत्ती का इस्तेमाल कर सकते है और ये आपको बहुत फायदा देगी तो ये है दोस्तों चाय की पत्ती का फायदा

यह भी पढ़े - इस तरीके से बनाएंगे चाय तो सब कहेंगे वाह!


चाय बनाने के बाद बची हुई चाय पत्ती को भूल कर भी नहीं फेंकेगे आप, बस जानें ये अजब-गजब फायदें..

1. आपको बता दे की अगर आप उस बची हुई चायपत्ती को दौबारा गर्म पानी में उबाल ले और उसके बाद उसे किसी शीसे के गिलास में रख ले तो उसका इस्तेमाल आप किसी लकड़ी से बनी हुई चीजों को चमकाने में कर सकते है. अगर आप के घर कोई लकड़ी से बना हुआ समान हो तो आप उसे उसकी सहायता से बिलकुल नए जैसा बना सकते है.

2. आप को बता दे कि चायपत्ती में एक एंटी आक्सीडेंट भी होता है. अगर आप उस बची हुई चाय पत्ती को आप किसी चौट या घाव पर लगा ले तो वह बहुत ही जल्दी ठीक हो जायेगा. यह चाय पत्ती उसे जल्द से जल्द ठीक करने में मदद करेगी.

ये भी पढ़े - मिल्क पाउडर से भी बनती है लाजवाब चाय


3. अगर आप उस बच्ची हुई चायपत्ती को अपने बर्तन साफ़ करने वाले पाउडर में मिला ले तो आप उसे मिलाकर कर अपने घर के सारे बर्तन साफ़ करे. इसके बाद आप खुद ही देखेंगे कि सारे बर्तन बिलकुल चमक जायेंगे.

4. अगर आप के घर में बहुत ज्यादा मक्खी भिन्न- भिनाती रहती है. इसके लिए आप उस बची हुई चाय पत्ती को एक बाल्टी में डालकर उसका पोछा सारे घर में लगाये.

चाय तो दोस्तों उम्मीद है की अब आप बची हुयी चाय को भी नहीं फेंकेगे और उसका उपयोग करेगे दोस्तों कैसी लगी आपको ये पोस्ट अच्छी लगी तो झट से शेयर का बटन दबाकर अपने दोस्तों को भी चाय की इन खूबियों के बारे में बताये

एक टिप्पणी भेजें