गुजराती फुल्के (रोटी) बनाने की विधि


गुजरात में रोटी बनाने का तरीका थोड़ा अलग है. आइए जानें क्या है इसकी खास रेसिपी...
आवश्यक सामग्री
  • एक कप गेहूं का आटा
  • स्वादानुसार नमक
  • तेल
  • रोटी बेलने के लिए सूखा आटा
  • घी, रोटी में लगाने के लिए
इसको भी पढ़िएसोन पापडी़ बनाने की विधि

विधि
- बर्तन में आटा छान लें. इसमें नमक और तेल डालकर दोनों हाथों से मसलते हुए मिलाएं.

- अब आटे में आवश्यकतानुसार पानी डालकर नर्म गूंद लें.

- आटा गूंदते समय इसमें 3 से 4 बूंद तेल और डालकर गूंदें.

- इसके बाद आटे को कम से कम 15 मिनट के लिए ढककर रखें.

- फिर हाथों में थोड़ा तेल या घी लगाकर आटे को थोड़ा और गूंदकर इससे बराबर छोटी-छोटी लोइयां बना लें.

- अब एक लोई गोल करके हल्के हाथों से दबाएं और इस पर सूखा आटा लपेटकर पतले बेलन से रोटी बेलें.

- रोटी को एक दम पतला बेलें.

- गैस पर तवा गर्म करने रखें और इस पर रोटी डालकर हल्की ब्राउन होने तक सेंकें.

- फिर रोटी पलटकर दूसरी तरफ से भी हल्की ब्राउन होने तक सेकें.

- अब रोटी को तवे से हटाकर सीधे गैस पर तेज आंच में अच्छी तरह फुलाकर दोनों तरफ से सेकें.

- इसी तरह सभी रोटियों को बनाकर सेकें. इन पर घी लगाकर गर्मागर्म खाने की थाली में परोसें.

                           XXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXX
                           फेसबुक पर हमारा पेज लाइक कीजिये : व्यंजन बनाना सीखें

एक टिप्पणी भेजें