जायकेदार और स्वादिष्ट सब्जी के लिए मसाला डालने का सही तरीका

नमस्ते दोस्तों,

आज RecipeSeekho.com पर आप सीखेंगे " जायकेदार और स्वादिष्ट सब्जी के लिए मसाला डालने का सही तरीका "


– किसी भी चीज को बनाने के लिए सबसे पहले कड़ाही में तेल गर्म करें.

– तेल के अच्छे से गर्म होने के बाद जीरा डालें और जीरे के चटकने के साथ ही प्याज डाल दें.

– प्याज के फ्राई हो जाने के बाद ही लहसुन और अदरक के टुकड़े भूनें.

– अगर प्याज और लहसुन एकसाथ डाल देंगे तो लहसुन तो जल्दी भुन जाएगा पर प्याज रह जाएगी और प्याज के भुनने तक लहसुन जल जाएगा और इसमें कड़वाहट आ जाएगी.

– अगर आप पेस्ट डालने की सोच रहे हैं तो प्याज, लहसुन और अदरक का पेस्ट बना लें. पेस्ट को आप एकसाथ ही डाल सकते हैं.

– प्याज और लहसुन के बाद ही मसालों को भूनने की सोचें.

– पाउडर मसालों को भुनने से पहले एक छोटी कटोरी में पानी के साथ घोल (पेस्ट) बना लेंगे तो बेहतर होगा.

– जब मसाला भी पूरी तरह से भुन जाए (तेल छोड़ने लगे) तब ही कड़ाही में दाल या सब्जी डालें.

                               XXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXX
                               फेसबुक पर हमारा पेज लाइक कीजिये : व्यंजन बनाना सीखें

एक टिप्पणी भेजें