मधुमेह जिसे डायबिटीज और शुगर भी कहते हैं l डायबिटीज आज के समय में एक आम बीमारी बन गयी है l हर घर में एक न एक डायबिटीज का रोगी मिल ही जाता है l डायबिटीज आज कल के खान पान पर नियंत्रण ना होने की वजह से होती है l डायबिटीज को अनदेखा नहीं करना चाहिए क्योंकि ये आगे चलकर किसी भयंकर बीमारी का रूप भी ले सकती है l
वैसे तो अभी तक डायबिटीज को जड़ से खत्म करने का कोई इलाज नहीं है लेकिन इसे दवाइयों से कंट्रोल किया जा सकता है l आज हम आपको एक ऐसा उपाय बता रहे हैं जिसे करने से आप डायबिटीज को जड़ से खत्म कर सकते हैं l आपने डायबिटीज को कंट्रोल करने के लिए बहुत से घरेलू उपाय किये होंगे लेकिन आज जो उपाय हम आपको बता रहे हैं वो आपकी डायबिटीज को जड़ से खत्म कर देगा l चलिए जानते हैं क्या है वो उपाय |
यह भी पढ़े - लगातार 10 दिन तक सुबह ख़ाली पेट सिर्फ़ 1 चम्मच मेथीदाना का सेवन आपकी जिंदगी बदल देंगे, होंगे ये 11 अद्भुत फायदे
हम बात कर रहे हैं एक लकड़ी के गिलास की जिसमे रातभर पानी भर कर उसे सुबह पीने से डायबिटीज जड़ से खत्म हो जाएगी l अब आप सोच रहे होंगे एक लकड़ी के गिलास में पानी पीने से डायबिटीज कैसे खत्म हो जाएगी l जी हाँ! लकड़ी का गिलास लेकिन ये कोई आम लकड़ी का गिलास नहीं है l हम जिस गिलास की बात कर रहे हैं वो विजयसार की लकड़ी से बना है l विजयसार की लकड़ी कोई आम लकड़ी नहीं है l
इस लकड़ी के गिलास में लगातार 30 दिनों तक सुबह खाली पेट पानी पीने से डायबिटीज घुटने टेक देगी l विजयसार की लकड़ी आयुर्वेदिक औषधि की दूकान में आसानी से मिल जाएगी l आपको बता दें विजयसार के पेड़ बहुत ही कम पाए जाते हैं l विजयसार की लकड़ी का रंग हल्का लाल रंग का होता है l आयुर्वेद विशेषज्ञों ने भी माना है कि विजयसार की लकड़ी औषधीय गुणों का खजाना है l यह धातुरोग और गठिया जैसे रोगों के लिए भी एक तरह से रामबाण इलाज है l