आपकी किस्मत बदल देंगे पान के पत्तों के ये उपाय


हिंदू धर्म में जब भी कोई विशेष पूजा की जाती है तो उस पूजा में पान के पत्तों को अवश्य शामिल किया जाता है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार जब समुद्र मंथन किया गया था उस समय पूजा में पान के पत्तों का उपयोग हुआ था और तभी से पूजा के समय पान के पत्तों का इस्तेमाल किया जाता है। आखिर क्यों पान के पत्तों को इतना शुभ माना जाता है आइए आपको बताते हैं इसके बारे में…..


पान के पत्तों

◾ आपको बता दें कि पान के पत्तों को घर में रखने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। घर से नकारात्मकता को दूर करने के लिए पान के पांच पत्तो को एक धागे में बाँधकर सूखने के लिए रख दें, जब ये पत्ते सुख जाएं तो इसे अपने घर के मुख्य द्वार पर लटका दें।

यह भी पढ़े - गुरुवार के दिन ना करें ये काम, घटती है पति और बच्चे की उम्र !!!

◾ कार्य की सफलता के लिए काम पर जाते समय एक पान का पत्ता अपनी जेब में डालकर रखें।

◾ अगर किसी को नजर लग गई है तो व्यक्ति को पान के पत्ते में सात गुलाब की पंखुडिया रखकर खिलाएं, नजरदोष दूर होगा।

◾ रोज सुबह गणेशजी के मंदिर में जाकर एक पान के पत्ते पर घी और सिंदूर मिलाकर स्वस्तिक बनाएं, उस पर कलावे में एक सुपारी को लपेटकर रख दें, धन वृद्धि होगी।

एक टिप्पणी भेजें