ब्रेड रिंग्स सैंडविच बनाने की विधि


हर कोई सैंडविच खाना पसंद करता है, और आपने अब तक कई प्रकार के सैंडविच खाए भी होंगे, लेकिन यह सैंडविच बाकि सभी से बहुत ही अलग, अनोखा और स्वाद में तो लाजवाब है...
आवश्यक सामग्री
  • 8-10 ब्रेड स्लाइसेस
  • 1 बड़ा कटा हुआ टमाटर 
  • 1 मध्यम आकार की कटी हुई प्याज 
  • 1/3 कप उबले मकई के दाने/स्वीट कॉर्न
  • 3-4 बारीक कटे लहसुन 
  • एक कप लाल, हरे और पीले रंग की शिमला मिर्च 
  • 1 छोटा चम्मच ऑरिगेनो 
  • 1 छोटा चम्मच सूखी तुलसी 
  • आधा छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर
  • 1 बड़ा चम्मच जैतून का तेल 
  • आवश्यकता अनुसार नमक
  • आवश्यकतानुसार चीज 
  • 2 बड़ा चम्मच चिली फ्लेक्स 
  • 2 बड़ा चम्मच ऑरिगेनो पाउडर 
विधि
- सबसे पहले कुकिंग कटर की सहायता से सभी ब्रेड स्लाइसेस को रिंग आकार में काट लें. (आप चाहें तो किसी कटोरी से भी ब्रेड स्लाइसेस को रिंग्स में काट सकते हैं.)

- एक बाउल में सभी सब्जियों को डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें.

- अब उस रिंग स्लाइस पर सभी सब्जियों को डालें फिर चीज कद्दूकस कर दूसरे स्लाइस से ढक दें.

- इसके बाद सैंडविच को सुनहरे रंग और कुरकुरा होने तक ओवन में बेक करें.

- ब्रेड रिंग्स सैंडविच पर ऑरिगेनो और चिली फ्लेक्स से गार्निश कर सॉस के साथ खाएं और सर्व करें.

                             XXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXX
                             फेसबुक पर हमारा पेज लाइक कीजिये : व्यंजन बनाना सीखें

एक टिप्पणी भेजें