- 
दाल को 3-4 बार पानी से धोकर कुकर में नमक व हल्दी मिला कर एक-दो सीटी आने तक पका लें 
- 
अब आटे में नमक, हल्दी, पिसा जीरा व मोयन मिलाकर बाटी के आटे जैसा कड़ा गूँध लें 
- 
आटे की बड़ी-बड़ी लोइयाँ बना लें पतला-पतला रोटी जैसा बेल लें 
- 
इस पर थोड़ा तेल का हाथ लगाकर वापस बेल लें, ताकि लगा हुआ तेल ढँक जाए 
- 
इसके अब चौकोर या गोल जैसे चाहे टुकड़े काट लें 
- 
इस प्रकार सारी लोई बेलकर ढोकली तैयार कर लें 
- 
गैस पर बड़े बर्तन में दो लीटर पानी गरम होने तक रखें जब पानी उबलने लगे तो कुकर वाली दाल में पानी मिला दें, व एक-एक करके बेली हुई रोटी के टुकड़े भी डाल दें 
- 
जब उबाल आ जाए तो आँच धीमी करके पकाए बीच-बीच में चलाती रहे 10-15 मिनट में दाल ढोकली पक जाएगी. 
- 
थोड़ा घी लेकर हरी मिर्च, लाल मिर्च, हींग, जीरा, राई, पिसी धनिया पावडर से तड़का लगा दें. 
- 
गरमागरम दाल ढोकली घी डाल कर परोसे और खाए.